
हाथरस 01 जनवरी । सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में गृह क्लेश के चलते 18 वर्षीय युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक ने युवती को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी हालत लगातार गंभीर बनी रही और वह बार-बार बेहोश हो रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी ने बताया कि उनके पास इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।














