
हाथरस/सासनी 01 जनवरी । आगरा–अलीगढ़ हाईवे पर नगला भूरा मोड़ के निकट बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओवरटेक करने के प्रयास में एक रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस आगरा से सवारियां लेकर अलीगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस राधिका ढाबा के पास पहुंची, ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। बस में करीब 28 यात्री सवार थे, जो हादसे के बाद दहशत में आ गए। राहगीरों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। हादसे में रोडवेज बस चालक अशोक कुमार (57 वर्ष) घायल हो गए, जिन्हें हाईवे एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। वहीं ट्रक चालक सुखबीर सिंह ने बताया कि वह ट्रक में मैदा लादकर अलीगढ़ से आ रहे थे। राधिका ढाबा के पास अचानक रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए उनके ट्रक में टक्कर मार दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।














