
सादाबाद 31 दिसंबर । यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से एनएचएआई प्रशासन और नगर पंचायत ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई की। अभियान सादाबाद शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे सुबह शुरू हुआ, जिसमें एनएचएआई, नगर पंचायत, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें शामिल थीं।
एनएचएआई परियोजना निदेशक संदीप यादव और बृजभूमि एक्सप्रेसवे परियोजना निदेशक विनय वर्मा ने बताया कि लंबे समय से सरकारी भूमि और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी।अतिक्रमण कारियों को पहले नोटिस और चेतावनियां जारी की गई थीं, लेकिन तय समय सीमा में अतिक्रमण न हटाने के कारण प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों, ठेलों और अस्थायी निर्माणों को हटाया गया। कुछ स्थानों पर हल्का विरोध देखा गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। एनएचएआई परियोजना निदेशक संदीप यादव और बृजभूमि एक्सप्रेसवे परियोजना निदेशक विनय वर्मा ने कहा, “सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। यह कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि जनता की सुविधा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।” प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और सार्वजनिक स्थानों का सही उपयोग संभव हो सकेगा। इस अभियान में एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी, सीओ अमित पाठक, नगर पंचायत ईओ विकास कुमार, आर.ई. सिद्दीकी, ओ एंड एम अमित चौहान सहित पुलिस बल और संबंधित विभागों की टीम का विशेष सहयोग रहा।



















