
हाथरस 31 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ शाम को करीब 4 बजे खेत पर गए थे। उनकी 19 साल की बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि बेटी को घर पर अकेला देखकर गांव के दो युवक घर में घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। बेटी ने शोर मचाया तो शोरगुल सुनकर उसकी दादी उसको बचाने गई। आरोपियों ने दादी के साथ मारपीट कर दी। खेत से लौटे दम्पति ने इस बात का विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



















