
हाथरस 31 दिसंबर । अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की संशोधित समय-सारिणी से अवगत कराया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) प्रदान की जाएगी।
संशोधित समय-सारिणी इस प्रकार है—
-
शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी, 2026
-
विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा फीस आदि का सत्यापन: 09 जनवरी, 2026
-
जनपद स्तर (समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) द्वारा मास्टर डाटा सत्यापन: 15 जनवरी, 2026
-
छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जनवरी, 2026
-
शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2026
संबंधित अधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं से शासन द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार समस्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय से छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।




















