
हाथरस 31 दिसंबर । कड़ाके की ठंड से आमजन, गरीबों एवं राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं फोकस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार शर्मा द्वारा सराहनीय पहल की गई। बुधवार को डॉ. विकास शर्मा ने अपनी पूरी टीम के सहयोग से शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाकर ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान की। इस क्रम में सासनी गेट चौराहा, तलाब चौराहा, नवग्रह मंदिर, सिटी स्टेशन, बस स्टैंड, इगलास अड्डा, चामड़ गेट चौराहा सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलवाए गए, जिससे देर रात और सुबह के समय आवागमन करने वाले राहगीरों, रिक्शा चालकों, मजदूरों एवं बेसहारा लोगों को काफी सहूलियत मिली। डॉ. विकास कुमार शर्मा ने बताया कि यह सेवा कार्य केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि पूरे शीतकाल में उनकी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, यही सच्ची समाजसेवा है।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा हाथरस के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ‘योगा पंडित’ भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने डॉ. विकास शर्मा की इस मानवीय पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और अन्य लोगों को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। अलाव कार्यक्रम के साथ-साथ डॉ. विकास शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल, स्वेटर एवं अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे ठंड के इस मौसम में गरीब परिवारों को राहत मिल सके। इस सेवा कार्य में विशाल सारस्वत, जय शर्मा, शम्भुनाथ पुरोहित, गौरव शर्मा, शेय शर्मा, सोनू, अमित चौधरी, राकेश अग्रवाल, चेतन शर्मा, कौशल कुमार, गौरव भारती सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डॉ. विकास शर्मा की इस पहल की शहरवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है और लोग इसे एक प्रेरणादायी कदम बता रहे हैं।




















