
हाथरस 31 दिसंबर । जनपद हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसारा अड्डा के पास स्थित रतन कैफे रेस्टोरेंट को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में रेस्टोरेंट कैफे की आड़ में लंबे समय से आपत्तिजनक और अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, रेस्टोरेंट में आए दिन युवक-युवतियों द्वारा खुलेआम आपत्तिजनक हरकतें की जाती थीं, जिससे आसपास रहने वाले परिवारों को भारी असुविधा और असुरक्षा का एहसास हो रहा था। कई बार मौखिक आपत्ति के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसी आक्रोश के चलते आज बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकजुट होकर रेस्टोरेंट कैफे पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। स्थानीय लोगों को हंगामा करता देख रेस्टोरेंट में मौजूद युवक और युवतियां पीछे के गेट से निकलते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट में मुख्य गेट से प्रवेश और पीछे के गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था है, जिस पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर युवक और युवती द्वारा खुलेआम अश्लील हरकतें किए जाने का एक वीडियो भी सामने आने की बात कही जा रही है, जिसे लेकर क्षेत्र में और अधिक नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रेस्टोरेंट कैफे पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सामाजिक माहौल बना रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।




















