
हाथरस 30 दिसंबर। शहर के सादाबाद गेट स्थित श्री हनुमान जी (बालाजी) महाराज मंदिर में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ 50वें वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया तथा श्री हनुमान जी महाराज का अलौकिक फूल बंगला सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव के तहत विशाल 56 भोग का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। प्रातः 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से हवन-यज्ञ संपन्न हुआ, वहीं 11:00 बजे श्री हनुमान जी महाराज का पवित्र अभिषेक किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम और जय बजरंगबली के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।













