
हाथरस 30 दिसंबर । आज शाम आगरा रोड स्थित बस स्टैंड के सामने खड़ी एक रोडवेज बस अचानक ढलान से खिसक गई और दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल से टकराते हुए आगे बढ़ गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह घटना शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस सवारी का इंतजार करते हुए बस स्टैंड के सामने खड़ी थी। इसी दौरान अचानक बस ढलान की ओर खिसकने लगी और सामने खड़ी मोटरसाइकिल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस के शीशे भी टूट गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टार्ट न हो पाने के कारण कुछ लोग बस को धक्का लगा रहे थे। इसी दौरान बस अचानक ढलान की ओर खिसक गई और यह हादसा हो गया।













