
हाथरस 30 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव बड़ी किंदौली में आग पर हाथ सेकने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया। इसी बात को लेकर रात को करीब 11 बजे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल रोहित पुत्र गुड्डू, सलमान पुत्र सगीर व अमीनुद्दीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













