
हाथरस 30 दिसंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी बैंक से संबंधित पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) के कम्प्यूटरीकरण की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता हाथरस ने जानकारी दी कि समितियों को शीघ्रातिशीघ्र कम्प्यूटरीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति लाई जा सके। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर की सहकारी समितियों के कार्यों को पारदर्शी एवं सुगम बनाने हेतु पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना संचालित की जा रही है। जनपद हाथरस में योजना के प्रथम चरण में 19, द्वितीय चरण में 16 और तृतीय चरण में 41 बी-पैक्स का चयन किया गया है। अब तक लाडपुर, हाथरस जं., महौ, चंदपा पं., कपसिया और राजनगर सहित कुल 6 समितियाँ ई-पैक्स की श्रेणी में चयनित होकर कम्प्यूटर के माध्यम से कार्य प्रारम्भ कर चुकी हैं। बैठक में प्रथम एवं द्वितीय चरण की प्रगति के साथ-साथ तृतीय चरण में चयनित बी-पैक्स के संतुलन पत्र एवं ऑडिट की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित समितियों को शीघ्र ऑडिट पूर्ण कराते हुए डाटा फीडिंग का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता हाथरस, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़ एवं मथुरा, तथा कम्प्यूटरीकरण हेतु चयनित बी-पैक्स के सचिव उपस्थित रहे।













