
हाथरस 30 दिसंबर । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश के कारण बंद रहेंगे। अधिकांश विद्यालय परिसरों में आंगनवाड़ी केंद्रों का भी संचालन होता है, जहां आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी कम आयु के होते हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर शीतकालीन सत्र के दौरान घने कोहरे एवं ठंडी हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में यदि विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई जाती है या कोई अन्य अवकाश घोषित होता है, तो उस अवधि में भी आंगनवाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अवकाश प्रभावी रहेगा। हालांकि, इस अवकाश अवधि में आंगनवाड़ी केंद्र बंद नहीं रहेंगे। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं अपने-अपने केंद्रों पर नियमित रूप से उपस्थित रहेंगी तथा पूर्व की भांति सामुदायिक गतिविधियों का संचालन, लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण, टीकाकरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगी। प्रशासन द्वारा अभिभावकों से अपील की गई है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखें तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियां बरतें।















