
हाथरस 30 दिसंबर । भागवत पुराण सनातन धर्म के अट्ठारह महापुराणों में एक प्रमुख ग्रंथ है, जिसे श्रीमद्भागवतम् अथवा भागवतम् भी कहा जाता है। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को समस्त देवों का देव एवं स्वयं भगवान के रूप में वर्णित किया गया है। इस पुराण में रसात्मक भक्ति भाव का अत्यंत सुंदर निरूपण मिलता है। परंपरानुसार इसके रचयिता महर्षि वेदव्यास माने जाते हैं। इसी पावन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंदिर श्री बल्केश्वर महादेव प्रांगण में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में आयोजकों ने जानकारी दी कि श्री बल्केश्वर धाम, सर्कुलर रोड पर आगामी 3 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रीधाम वृंदावन निवासी, जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर, मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज के परम स्नेही शिष्य, परम पूज्य श्री रसराज दास जी महाराज के श्रीमुख से सम्पन्न होगा।
आयोजकों ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां भव्य एवं दिव्य स्वरूप में पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन सेठ जी का तबेला स्थित श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मंदिर से जुड़े भक्तगण पूर्ण श्रद्धा व उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं। कथा आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर में जगह-जगह निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं तथा धर्मप्रेमी जनता को व्यक्तिगत रूप से भी आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजकों को विश्वास है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पधारकर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। इस आयोजन में शहर के संभ्रांत नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से प्रेमचंद्र वर्मा, किशोरीरमन, ओमप्रकाश वर्मा, प्रवीन वार्ष्णेय, योगेश वर्मा, टिंकू वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, विशाल शर्मा, श्रीनाथ वार्ष्णेय, सचिन वर्मा, कृष्णा वर्मा, मुकेश शर्मा, राजकुमार राजूलाला, दाऊजी वर्मा, अमर प्रकाश वार्ष्णेय, विपिनकांत वशिष्ठ सहित अन्य श्रद्धालु एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।















