
हाथरस 29 दिसंबर । हाथरस में बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए लायंस क्लब आस्था ने शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर अलाव जलाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की। पूर्व गवर्नर एवं पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था न होने के बावजूद स्वयं खड़े होकर अलाव जलाए गए। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है और आने वाले समय में ऐसे और सामाजिक कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मथुरा रोड बाईपास, तालाब ओवरब्रिज के नीचे, इगलास रोड पुलिस चौकी के पास, रतन गर्भा कॉलोनी के सामने और मेन्दू रोड पुलिस लाइन के निकट अलाव जलाए गए। इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष नितिन गर्ग, पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर अग्रवाल, एडवोकेट दिनेश सेक्सरिया, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।














