
हाथरस 29 दिसंबर । रविवार-सोमवार की रात को घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा था। जिसके चलते जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे पर मैक्स की टक्कर से बाइक सवार किंदौली निवासी अरमान पुत्र मुन्ने खां घायल हो गया। वहीं जलेसर रोड स्थित रेलवे के ओवर ब्रिज की दीवार से टकरा कर बाइक सवार लता पत्नी सूरज निवासी चावड़ गेट घायल हो गईं। आगरा-अलीगढ़ रोड पर इगलास चौराहा के निकट बाइक सवार रमनपुर निवासी रिंकू पुत्र जानकी प्रसाद कार की टक्कर से घायल हो गए। तीनों हादसों में घायल हुए महिला-पुरुषों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।














