Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 29 दिसंबर । दिल्ली और एनसीआर में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा और जहरीली स्मॉग छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी बेहद प्रभावित हो रही है। कार्तव्य पथ के आसपास ड्राइवर केवल हेडलाइट की रोशनी पर ही वाहन चला पा रहे थे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 401 दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक्यूआई 456 तक पहुंच गया, जो राजधानी में सबसे अधिक है। कुल 22 स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता गंभीर, 14 स्टेशनों पर बहुत खराब और एक स्टेशन पर खराब श्रेणी में रही। तीन स्टेशनों का डेटा उपलब्ध नहीं था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी ठंडी लहरों और घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। कम से कम 128 उड़ानें कैंसिल की गईं और 8 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, जबकि लगभग 200 उड़ानों में देरी हुई। रनवे पर विजिबिलिटी बेहतर होने के बावजूद कुछ डिपार्चर और अराइवल फ्लाइट्स प्रभावित रहीं। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में AQI 434, गाजियाबाद में 414, नोएडा में 419 और गुरुग्राम में 353 दर्ज किया गया। फरीदाबाद में हवा अपेक्षाकृत साफ रही (AQI 255)।

वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में वाहनों का योगदान 16.78%, पेरिफेरल उद्योग 8.40%, आवासीय इलाके 4.10%, निर्माण गतिविधियां 2.29% और सड़क धूल 1.19% रहा। वायु की गति 5 किमी/घंटा, मिश्रण गहराई 900 मीटर और वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 मीटर/वर्ग सेकंड दर्ज किया गया। पीएम10 का स्तर 337.8 और पीएम2.5 का स्तर 216 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। सांस की बीमारियों वाले लोग, बुजुर्ग और बच्चे इस दौरान विशेष सतर्क रहें। आम जनता को बाहर निकलते समय मास्क पहनने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। CPCB ने अनुमान लगाया है कि यह जहरीली वायु और कोहरा बुधवार तक इसी खतरनाक श्रेणी में बना रह सकता है। लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page