
हाथरस 29 दिसंबर । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय, गौशाला रोड पर राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. भरत यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. भरत यादव ने अपने काव्यपाठ के माध्यम से समाज में कवि की भूमिका और उसकी जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कवि समाज का पथप्रदर्शक होता है, जो शब्दों के माध्यम से चेतना जागृत करता है। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी, सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह एवं ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि डॉ. प्रेम सिंह यादव एडवोकेट ने की। उन्होंने विभिन्न छंदों में रचित कविताओं के माध्यम से अटल जी के संघर्ष, विचारधारा और राष्ट्रप्रेम को याद दिलाया। कार्यक्रम का संचालन आशु कवि अनिल बोहरे ने किया, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविताओं का सजीव पाठ कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। सम्मेलन में आमंत्रित कवि डॉ. नितिन मिश्रा, रमेश बाबू चिंतन, प्रभु दयाल दीक्षित, मनु दीक्षित, सोनाली वार्ष्णेय एवं रूपक कुशवाह ने भी अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को साहित्यिक ऊँचाइयों तक पहुँचाया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र आचार्य, सतपाल सिंह मदनावत, महामंत्री भूरा पहलवान, अनिल सिसोदिया, रजत चौधरी, अंकित गौड़, पुनीत शर्मा, देवेन्द्र चौहान, शिवम शर्मा, अरविंद दिवाकर सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, साहित्य प्रेमी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















