
हाथरस 29 दिसंबर । जनपद हाथरस में कड़ाके की ठंड और लगातार पड़ रही शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के समस्त परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालय 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक 30 दिसंबर 2025 तक अपने विद्यालयों से संबंधित समस्त विभागीय एवं आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तक अवकाश रहेगा तथा 15 जनवरी 2026 से विद्यालय अपने निर्धारित समय पर पुनः संचालित होंगे। यह शीतकालीन अवकाश प्रतिवर्ष घोषित होने वाले नियमित शैक्षिक कैलेंडर का हिस्सा है, जो केवल छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षकों पर भी लागू होता है। अवकाश अवधि के दौरान विद्यालय परिसर पूर्णतः बंद रहेंगे, इसलिए विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक दस्तावेजी कार्यों को 30 दिसंबर की सायं तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अवकाश अवधि के दौरान परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के समस्त कार्मिक बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। शीतलहर के मद्देनज़र लिए गए इस निर्णय से छात्रों एवं अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।















