
हाथरस 28 दिसंबर । जंक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर में शुक्रवार की शाम सात बजे झगड़े की सूचना पर पीआरवी पहुंची। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने एक किशोर के थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस कर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए गाली गलौज कर दी। इसका वीडियो भी वायरल वायरल हुआ। इस मामले की सीओ सिकंदराराऊ ने जांच कर पूरी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा को सौंपी तो पुलिस अधीक्षक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल श्याम बिहारी व कांस्टेबल अरविंद को निलंबित कर दिया। दोनों पुलिस कर्मियों व होमगार्ड का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस ने इस मामले में सात नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं सात आठ अज्ञातों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शेष अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य की तलाश जारी है।













