
हाथरस 28 दिसंबर । कल शनिवार को मध्यान्ह श्री सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा गौशाला मार्ग स्थित श्री हरि सत्संग भवन पर श्रद्धापूर्वक समोसे का भोग वितरित किया गया। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। वहीं रात्रि के समय भयंकर ठंड एवं घने कोहरे के बीच ट्रस्ट की सम्पूर्ण टीम ने शहर के कोने-कोने में जाकर जरूरतमंद लोगों को मोजे वितरित किए। कड़ाके की ठंड में मानव सेवा का यह कार्य अत्यंत सराहनीय रहा, जिसके लिए संस्था की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर नैना चिड़वा उद्योग की ओर से अंजली वार्ष्णेय, तुषार वार्ष्णेय, सुजल वार्ष्णेय, अमित भौतिका, रामकुमार गौड (बंटी गौड), ठाकुर रावेंद्र सिंह, सुनील सैंगर, अरुण गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष पंडित सुरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी की विशेष सहभागिता रही।सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति ट्रस्ट समिति ने हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।















