
सिकंदराराऊ (हसायन) 27 दिसंबर । नगर पंचायत परिसर में सफाई कर्मचारियों का धरना शुक्रवार, 26 दिसंबर से चल रहा है और शनिवार, 27 दिसंबर को भी यह प्रदर्शन जारी रहा। यह धरना 25 दिसंबर की देर शाम मुख्य बाजार, गडोला मार्ग स्थित चर्च मार्केट के सामने एक सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट और पुलिस कार्रवाई में कथित देरी के विरोध में किया जा रहा है। धरने के कारण नगर की पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था बाधित हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर लोग स्वयं सफाई करते भी देखे गए। सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान अपने हाथों में झाड़ू लेकर कस्बे में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने में नगर पंचायत के कुछ सभासद और कर्मचारी भी शामिल हुए, जिनमें विनीत कुमार, राहुल कुमार, बबलू, मनोज, रंजीत, रामदास, देवेंद्र, अंकित, आकाश, अर्जुन, अजय, रवि, दीपक, जगदीश, मीरा देवी, सीमा देवी, ममता देवी और मुकेश प्रमुख हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि बाजार में एक जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर मुख्य सफाई निरीक्षक को स्थिति देखने भेजा गया था। इसी दौरान सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट हुई। धरने में शामिल कर्मचारी राहुल कुमार ने वीडियो के माध्यम से बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा और वे सफाई कार्य पर लौटेंगे नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि सोमवार से सभी सरकारी दफ्तरों में कूड़े-कचरे के ट्रैक्टर पलटे जाएंगे, और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी आगे आया तो उसके ऊपर कचरा फेंका जाएगा।













