
हाथरस 27 दिसंबर । हाथरस में इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की सदस्याओं ने आज जरूरतमंद लोगों के लिए चाय और पकोड़े वितरित किए। इसके साथ ही गरीब और असहाय लोगों को छोटी सोलर लाइट भी प्रदान की गई, ताकि उनके दैनिक जीवन में आसानी हो। इस अवसर पर क्लब की सदस्य राधा गावर, सीमा सबलोक, दीप्ति बूटीया, जूही बंसल, पूजा सिंह, पायल गुलाटी, लक्ष्मी अरोड़ा, दीप्ति अग्रवाल, रीना गुप्ता और रेनू अरोड़ा उपस्थित रहीं और उन्होंने स्वयं वितरण कार्य में भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से क्लब ने सामाजिक सेवा और जरूरतमंदों की मदद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।














