
हाथरस 27 दिसंबर । जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम में आज गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता एवं चमनेस राजपूत के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर आश्रम के सचिव चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने गुरु गोविंद सिंह जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने गुरु जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म, मानवता और न्याय की रक्षा हेतु अपने जीवन का प्रत्येक क्षण समर्पित किया। उन्होंने समाज में साहस, करुणा और एकता का संदेश दिया। आज के युग में हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रवक्ता कपिल नरूला, अनिल अग्रवाल, हरिशंकर वर्मा, धनीराम, ध्रुव कुमार, नैनी देवी सहित अनेक श्रद्धालु व प्रभु-जन उपस्थित रहे। सभी ने गुरु गोविंद सिंह जी के जयकारों के साथ उनकी शिक्षाओं को स्मरण किया और समाज में सद्भाव व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया













