
हाथरस 27 दिसंबर । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. सुषमा यादव के दिशा निर्देशन में काका हाथरस कल्चरल क्लब के तत्वाधान में ‘काव्यपाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रश्न स्थान पायल कौशिक (बी. ए. पंचम सत्र), द्वितीय स्थान साधना वार्ष्णेय (बी. ए. पंचम सत्र), तृतीय स्थान शीतल (बी.ए. पंचम सत्र) की छात्रा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ. मधु, कु. नेहा यादव, डॉ. प्रियंका सरोज, डॉ रेनू सिंह तथा कु. रेशमा देवी का योगदान रहा।













