
हाथरस 26 दिसंबर । आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर गांव नगला बाद अठवरिया के निकट कार ने बाइक सवार चंद्रशेखर पुत्र शुमनपाल निवासी किला गेट को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल हो पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इगलास चौराहा के निकट दो कारों की भिड़ंत में जोगिया निवासी राजू पुत्र शिशुपाल सिंह घायल हो गया। वहीं रुहेरी के निकट कार ने बाइक सवार जितेंद्र पुत्र हरपाल सिंह निवासी खंदौली को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। इसके अलावा सिटी रेलवे स्टेशन के पास बाइक की टक्कर से पैदल घायल हो गई। सभी हादसों में घायल हुए महिला-पुरुषों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।












