
हाथरस 26 दिसंबर । आज गिजरौली में उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 108 को इमरजेंसी कॉल करके गिजरौली स्पॉट पर बुलाया गया, जिसमें कॉल करने के चार मिनट के भीतर एम्बुलेंस तुरंत उपलब्ध हो गई। मौके पर उपस्थित एम्बुलेंस का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें ऑक्सीजन प्रेशर, आकस्मिक दवाइयां और अन्य उपकरणों की स्थिति सभी बिंदुओं पर संतोषजनक पाई गई। इसके साथ ही डॉ. आलम ने निर्देश दिए कि दवाओं के बॉक्स पर एक्सपायरी डेट और स्टॉक स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई समस्या न हो।















