
सिकंदराराऊ (हसायन) 26 दिसंबर । थाना हसायन पुलिस ने ई-रिक्शा से हुई बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 बैटरी, घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी तथा एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दिनांक 23 दिसंबर को एक बैटरी होलसेल व्यापारी द्वारा थाना हसायन पर लिखित तहरीर दी गई थी कि 22 दिसंबर को दुकानदारों के लिए भेजी गई बैटरियों में से कुछ बैटरियां ई-रिक्शा चालक द्वारा सिकंदराराऊ उतारने के बाद रति का नगला ले जाई जा रही थीं, इसी दौरान नगला डांडा मोड़ के पास शौच के लिए ई-रिक्शा खड़ा करने पर पीछे से आई एक ईको गाड़ी में सवार चोर शेष बैटरियां चोरी कर ले गए। मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से जांच की गई। इसके क्रम में 26 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पिछौती बम्बा पुलिया के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मनोहर सिंह व राजकपूर पुत्र शंकर लाल, निवासीगण रति का नगला थाना हसायन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि वे चोरी की बैटरियों को बेचने के लिए सि०राऊ जा रहे थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना हसायन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।















