
हाथरस 25 दिसंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव संटीकरा निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं दूध कढाकर अपनी साइकिल से घर आ रहा था। तभी रास्ते में अलाव से विवेक कुमार पुत्र सुरेश चन्द, गोलू पुत्र सुरेश व सीला देवी पत्नी सुरेश चन्द, अतुल पुत्र महेन्द्र ताप रहे थे। यह अलाव बीच रास्ते में जल रहा था, दुधिया ने निकलने के लिए रास्ता मांगा। आरोप है कि इसी बात से तीनों आरोपी गुस्सा गए और कहने लगे कि तू इस रास्ते से क्यों निकल रहा है। जिस पर दूधिया ने कहा कि यह आम रास्ता है और सभी निकलते है। आरोपियों ने इसी बात से गुस्सा होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। हंगामा होने पर गांव के लोग मौके पर आ गए। शिकायत के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।















