सिकंदराराऊ (हसायन) 25 दिसंबर । कोतवाली में आज दोपहर ढाई बजे के करीब अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रामानंद कुशवाहा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई। एएसपी रामानंद कुशवाहा अपने सरकारी वाहन से कोतवाली परिसर में पहुंचे और सबसे पहले जर्जर हो चुके पुराने पुलिस आवास, बैरक और भोजनालय भवन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने लेखा-लिपिक मुंशी कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, बैरक, कंप्यूटर कक्ष और मिशन शक्ति केंद्र तथा साइबर कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएसपी ने कोतवाली प्रभारी को आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थनापत्र, अपराध रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, फ्लाईशीट और गुण्डा रजिस्टर सहित सभी अभिलेख समय पर अपडेट रखने और विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अपराधों के मामलों में संवेदनशील और शीघ्र कार्रवाई, टॉप टेन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी और क्षेत्र में प्रभावी गश्त बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।















