हाथरस 25 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी महिला का अपने परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्साई महिला ने घर में रखे विषाक्त का सेवन कर लिया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उसे रात को करीब 11 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने भी गृह क्लेश में विषाक्त का सेवन कर लिया। उसे भी परिजन रात को अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद दोनों को स्वास्थ्य लाभ होने पर परिजनों ने राहत महसूस की।