
हाथरस 25 दिसंबर । आज तुलसी दिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, हाथरस द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तुलसी पूजन कर तुलसी पौधा रोपित किया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के नगर संगठन मंत्री देवराज कर्मयोगी, नगर सत्संग प्रमुख टिंकू दिवाकर, जिला संयोजक अमरदीप, नगर सह संयोजक चेतन यादव, नगर सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख गौरव, नगर गौ रक्षा प्रमुख नवीन, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख मोनू, उपखंड अध्यक्ष अविनाश, उपखंड संयोजक सिद्धार्थ, प्रशांत, मनोजर, जीतू, नैतिक, हिमांशु, उमाकांत पुंडीर, अनिकेत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तुलसी माता की महिमा, धार्मिक आस्था और समाज में उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया। सभी उपस्थितजन श्रद्धा भाव से पूजन में सम्मिलित हुए और तुलसी पूजन के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव और धार्मिक चेतना का संदेश देने का संकल्प लिया।















