
हाथरस 25 दिसंबर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा आयोजित सांसद खेल स्पर्धा (संसदीय क्षेत्र-हाथरस) ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य समापन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह, जिलाधिकारी अतुल वत्स की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण स्टेडियम में किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं, परिभागी खिलाड़ियों एवं कृषक बंधुओं ने देखा और सुना। इसके पश्चात् जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और टॉस व फुटबॉल किक द्वारा मैच की शुरुआत की।

कार्यक्रम में विगत दिनांक आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती, जूडो, फुटबॉल, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में अंशु कुमार, सनी चौधरी, योगेश कुमार, हिमांशु बघेल, सचिन कुमार, प्रिंयका वर्मा, समर, रिषभ, यंश, विशाल, स्मृति सिंह, सीमा सागर, शिवानी वार्ष्णेय, प्रवण प्रताप सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, शौर्य गुप्ता, अज्जवल गुप्ता, सिट्टू, अरुण यादव, सौरव सिंह, कपिल यादव, रवि शंकर, आदित्य ठेनुआ आदि शामिल रहे। निर्णायकों की भूमिका में सुजी यादव, अंसार हुसैन, वर्षा रानी, संजीव कुमार, विवेक गुप्ता, सत्यपाल सिंह, बलबीर सिंह, सुरेश भारती, भानू प्रताप सिंह, संजय कुमार सेगर, उपवन गुप्ता, मुलायम सिंह होमेश्वर शर्मा, राजेश कुमार, अशोक कुमार, अजय तौमर आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं के विकास और युवाओं में खेल-कूद के प्रति उत्साह बढ़ाने में सहायक हैं। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि, महामंत्री प्रीति चौधरी, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडे सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्कूल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।















