
हाथरस 25 दिसंबर । डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे स्व. आलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण में तीसरे दिन आज गुरुवार को दो लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हाथरस चाजर्स की टीम को रोमांचक जीत हासिल हुई। तो वहीं दूसरे मुकाबले में सिकंदराराऊ सनसेंशन को जीत हासिल हुई। तीसरे दिन मैच गुरुवार को मैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हसायन लक्ष्मीकांत जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। पहले मुकाबले में सहपऊं टाइगर के कप्तान नितिन चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। दुर्गेश ने सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 ओर पवन कुमार ने 31 रन बनाए। रोदास कुमार ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकंदराराऊ की टीम ने लक्ष्य 15 ओवर में ही हासिल किया जिसमें सचिन पचौरी ने 34 और भीष्म ने 26 रनों का सर्वाधिक योगदान किया और टीम को 6 विकेट से जीत दिलवाई। दूसरा मुकाबला सासनी चैलेंजर्स और हाथरस के बीच हुआ।सासनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।हाथरस चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन 6 विकेट पर बनाए जिसमे सर्वाधिक निकुंज ने 48 रन एवं आशीष शर्मा ने नाबाद 48 रनों के योगदान दिया। सासनी चैलेंजर्स ने 16 ओवर में मात्र 140 रन ही बना सकी।

इस दौरान बीईओ हसायन लक्ष्मीकांत जायसवाल, पूर्व एबीआरसी मनोज गौड एवं आयोजक राघवेंद्र गुप्ता, कुमुद गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी,विष्णु राजपूत,धर्मेंद्र गौतम, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश मीना,सुनील चौबे, विनभ चौधरी, भीकेन्द्र बाबू ,उमेश सारस्वत,ग्रीश शर्मा,चंद्र प्रकाश राणा,अंकित चौहान,अरविंद अग्निहोत्री,गौरव अग्निहोत्री आदि शामिल रहे है। कल शुक्रवार को मुरसान वारियर्स बनाम सादाबाद सुप्रीम के मध्य मैच होगा जबकि दूसरा मुकाबला हसायन हन्टर्स व नगर क्षेत्र हॉक्स के मध्य होगा।















