
हाथरस 24 दिसंबर । हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता द्वारा थाना हाथरस जंक्शन में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एक इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। बताया गया है कि छात्रा हाईस्कूल की छात्रा है। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ-साथ संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा रही है।













