सादाबाद : पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाने की मांग, समाज के तमाम लोगों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
सादाबाद 24 दिसंबर । आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित जैतई तिराहे पर क्षत्रिय शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है। इस संबंध में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन ग्राम पंचायत बेदई के प्रधान मोहित चौहान और भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय सचिव पवन गहलोत के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में प्रतिमा स्थापना के लिए जैतई तिराहे को उपयुक्त स्थल बताया गया है। क्षत्रिय समाज ने अपने ज्ञापन में कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय समाज के प्रतीक हैं। उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया था। समाज का मानना है कि ऐसे महान योद्धा की प्रतिमा की स्थापना क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी। समाज ने यह भी बताया कि जैतई क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से क्षत्रिय समाज से जुड़ा रहा है। यहां प्रतिमा स्थापित होने से न केवल समाज की भावनाओं का सम्मान होगा, बल्कि नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने शासन-प्रशासन से चयनित स्थल पर शीघ्र ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इस अवसर पर प्रधान मोहित चौहान, पवन गहलोत, अजय चौहान, अंकित पहलवान, मनोज ठाकुर, विक्की ठाकुर, लखन ठाकुर सहित क्षत्रिय समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन से इस मांग पर सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई।













