
हाथरस 24 दिसंबर । कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी/रिसीवर अतुल वत्स की अध्यक्षता में हरि आई हॉस्पीटल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ट्रस्ट से जुड़े विभिन्न विकास एवं व्यवस्थागत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हाथरस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय हाथरस, एसडीएम सदर हाथरस, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, कोषाधिकारी हाथरस सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान हरि आई हॉस्पीटल ट्रस्ट परिसर में बाउंड्री वॉल की मरम्मत एवं तार फेंसिंग कराए जाने, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली, पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था, भवन की छतों की मरम्मत तथा परिसर में स्थित दुकानों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि ट्रस्ट परिसर की सुविधाओं में सुधार हो और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।













