
हाथरस 24 दिसंबर । कड़ाके की ठंड के बीच समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) द्वारा आज नगर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों की सुविधा के लिए अलाव जलवाए गए। बस स्टैंड, सासनी गेट, तालाब चौराहा तथा बागला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह के सामने अलाव की व्यवस्था की गई, जहां बड़ी मात्रा में लकड़ी डलवाई गई ताकि अलाव कई दिनों तक जलते रहें। इससे राहगीरों, मरीजों के परिजनों और स्थानीय लोगों को ठंड से राहत मिली। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, मनोज अग्रवाल, रघुनंदन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमहामंत्री लव तायल व दक्ष अरोड़ा, संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, अजय कुलश्रेष्ठ एडवोकेट सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा। संगठन के इस मानवीय प्रयास की नगरवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।












