Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 24 दिसंबर । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा–2025 का शुभारंभ सोमवार को भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी एवं जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके उपरांत मंचासीन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर एवं पटका पहनाकर किया गया। सेठ हरचरन दास गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्काउट–गाइड टीम तथा पाँचों विधानसभाओं से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। सांसद द्वारा युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक मशाल प्रज्ज्वलित कर पाँचों विधानसभाओं के दो-दो खिलाड़ियों को सौंपते हुए मैदान का चक्कर लगवाया गया। कार्यक्रम के दौरान एक बालिका खिलाड़ी ने सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलाई। इसके पश्चात बालक एवं बालिका वर्ग की 400 मीटर रिले दौड़ का शुभारंभ सांसद, जिला अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साथ ही सब-जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का भी उद्घाटन हुआ।

प्रतियोगिता परिणाम

  • बालक वर्ग 400 मीटर दौड़

    • प्रथम – राहुल यादव

    • द्वितीय – ललित कुमार

    • तृतीय – प्रशांत

  • बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़

    • प्रथम – रचना

    • द्वितीय – चंचल कुमारी

    • तृतीय – निधि

विजयी खिलाड़ियों को माननीय सांसद एवं जिला अध्यक्ष द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश की 543 लोकसभाओं में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक, भावनात्मक विकास और सामाजिक एकता का भी सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर से चयनित प्रतिभागियों ने आज जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। खेल प्रतियोगिताएँ स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और आत्मविश्वास को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि यहाँ तक पहुँचने वाले सभी खिलाड़ी पहले से ही विजेता हैं, क्योंकि उन्होंने ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर सफलता प्राप्त की है। खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में इन्हीं खिलाड़ियों में से कोई राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा–2025 के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, फुटबॉल, जूडो एवं बैडमिंटन सहित कुल आठ खेल विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता सब-जूनियर (अंडर-16), जूनियर (अंडर-20) एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग हेतु आयोजित होगी। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि सीधे उनके खातों में प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुनील गौतम, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, अनुराग अग्निहोत्री, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप क्रीड़ा अधिकारी, विभिन्न स्पर्धाओं के प्रतिभागी खिलाड़ी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page