
हाथरस 24 दिसंबर । ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल रूहेरी में क्रिसमस के उपलक्ष्य में क्रिसमस पूर्व कार्यक्रमों का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। सुबह प्रार्थना स्थल पर छोटे और बड़े सेंटाक्लॉज के आगमन से विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया। सांता क्लाउज को देखकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। इस दौरान सांता क्लाउज द्वारा बच्चों को मिठाइयाँ एवं उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिसमस ट्री बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने आकर्षक क्रिसमस ट्री बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन सदस्यों एवं प्रधानाचार्य सुनील पचौरी तथा उप-प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों एवं स्टाफ को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार सेंटाक्लॉज उपहारों के माध्यम से खुशियाँ बाँटने का संदेश देता है और सर्वधर्म समभाव की सीख प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्योहार भले ही अलग-अलग हों, लेकिन उनका उद्देश्य समाज में खुशियाँ बढ़ाना और लोगों को एक-दूसरे के करीब लाना होता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को क्रिसमस की बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर मनोज कुमार, गिरीश कुमार, हिमांशी गर्ग, आलोक कुमार, अंकुर शर्मा, नीरज सोनी, देवेश शर्मा, रवि जादौन, रश्मि श्रोती, योगेश कुमार, कविता शर्मा, नेहा, खुशबू सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान एवं उपहार वितरित किए गए।












