
हाथरस 24 दिसम्बर । अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया। हालांकि हाथरस पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मात्र तीन घंटे के भीतर अपहृत युवक को आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया, जबकि अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार सहित तीन अपहरणकर्ताओं को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरी घटना विस्तार से
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10:15 से 10:30 बजे के बीच थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक सवार एक युवक को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने रोक लिया। आरोपियों ने युवक को बाइक से गिराया और जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर फरार हो गए। इस दौरान युवक के जूते घटनास्थल पर ही छूट गए, जिससे वारदात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। अपहृत युवक की पहचान मोहल्ला रमनपुर निवासी रवि कुलश्रेष्ठ के रूप में हुई है। बताया गया है कि रवि मसाला आदि बेचने का कार्य करता है और घटना के समय अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालने, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और आसपास के जिलों को अलर्ट करने की कार्रवाई शुरू की।
3 घंटे में बड़ी सफलता
लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से अपहृत युवक रवि कुलश्रेष्ठ को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को स्कॉर्पियो कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अपहरण के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहृत युवक रवि कुलश्रेष्ठ के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट भी जारी बताए जा रहे हैं, जो इस पूरे मामले को और भी संदिग्ध बना रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।














