
हाथरस 23 दिसम्बर । हाथरस जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 27 दिसंबर 2025 को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दिन स्कूलों में कोई शैक्षिक गतिविधि नहीं होगी और सभी विद्यार्थियों को छुट्टी दी जाएगी। बीएसए ने माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं के महत्व के बारे में अवगत कराएं और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करें।













