सादाबाद : कैरियर गाइडेंस मेले में छात्र-छात्राओं को दी जानकारी, विभिन्न क्षेत्र में नौकरी की संभावना

सादाबाद 23 दिसम्बर । राजकीय हाई स्कूल वेदई में कैरियर गाइडेंस मेला और वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा से जुड़े विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार, कवि रत्न एवं समाजसेवी डॉ. उपेंद्र झा, सीआईएसएफ के ऑफिसर इंचार्ज संजय कुमार और ग्राम प्रधान बेदई मोहित ने किया। जनपद के प्रधानाचार्य और आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। अतिथियों ने फीता काटकर और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल दास शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पहार और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने नृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक और प्रेरक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए कैरियर गाइडेंस स्टॉल थे। इन स्टॉलों पर शिक्षक, वकील, ज्योतिष, चिकित्सा, कृषि, ब्यूटीशियन, एयर फोर्स, पुलिस, बैंकिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, आईएएस और पीसीएस जैसे विभिन्न करियर विकल्पों से संबंधित फ्लेक्स, पोस्टर और जानकारी प्रदर्शित की गई। विद्यार्थियों ने आगंतुकों को इन करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. उपेंद्र झा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। सीआईएसएफ ऑफिसर इंचार्ज संजय कुमार ने सुरक्षा बलों में करियर की संभावनाओं पर बात की और अनुशासन, मेहनत व लक्ष्य के महत्व पर जोर दिया। ग्राम प्रधान मोहित ने विद्यालय के शैक्षिक और रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।













