Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 23 दिसम्बर । भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत किसान सम्मान दिवस, किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन मंडी परिसर, हाथरस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों एवं मजदूरों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उनका स्पष्ट मत था कि देश की प्रगति का मार्ग गांव, किसान और कृषि से होकर गुजरता है। साधारण किसान परिवार से निकलकर उन्होंने किसानों की आवाज संसद तक पहुंचाई और देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा की। किसानों के हित में उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक सुधार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा को वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जयंत चौधरी आगे बढ़ा रहे हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं किसानों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने कृषि के लिए बिजली व्यवस्था के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व में किसानों को सिंचाई के लिए रातभर इंतजार करना पड़ता था, जबकि आज नियमित विद्युत आपूर्ति से किसानों को सुविधा मिल रही है। किसान बिजली बिल माफी, लघु एवं सीमांत किसानों की ऋण माफी सहित जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना की।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का संपूर्ण जीवन किसान हितों को समर्पित रहा। उनके साहस और ईमानदारी के अनेक प्रसंग आज भी प्रेरणा देते हैं। भारत रत्न से सम्मानित किया जाना किसानों के सम्मान का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सांसद, जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सिंचाई सहित सभी फीडरों पर निर्धारित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं जब खेतों की मेढ़ और किसानों की देहरी तक पहुंचेंगी, तभी उनका उद्देश्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 7,000 रुपये, विधिक सहायता/अन्य योजनाओं के अंतर्गत 5,000 रुपये तथा विकासखंड स्तर से 2,000 रुपये की सहायता वितरित की गई। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुल 56 किसानों/लाभार्थियों ने सहभागिता की और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआर कॉपरेटिव, ईडीएम, जनप्रतिनिधि, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page