
हाथरस 23 दिसम्बर । ‘सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर’ के उपलक्ष्य में मंडी परिसर हाथरस में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉ. रविकांत भटनागर (सेवानिवृत्त आईएएस) ने की। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रविकांत भटनागर, जिलाधिकारी अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा एवं मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय ने प्रदेश एवं जनपद स्तर पर सुशासन दिवस के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को वीडियो/पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।
अटल जी और चौधरी चरण सिंह को किया नमन
मुख्य अतिथि डॉ. रविकांत भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन अत्यंत गौरवपूर्ण है। आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है। यह दिन अन्नदाताओं के सम्मान और उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देश आज आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण कर अमृत महोत्सव के कालखंड में प्रवेश कर चुका है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का स्पष्ट संकल्प है कि “शासन गाँव की ओर” पहुँचे, जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पहुँचे। भारत की आत्मा गाँवों में बसती है और किसान उसका आधार हैं। सुशासन केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि संवेदनशीलता है। अधिकारी सेवा-भाव से कार्य करें तो जनता का विश्वास स्वतः बनता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के समन्वय से ही सशक्त व्यवस्था का निर्माण संभव है। किसान को यह भरोसा चाहिए कि शासन उसके साथ खड़ा है, यही सुशासन की वास्तविक आत्मा है।

सुशासन सप्ताह केवल कार्यक्रम नहीं, जनसेवा का संकल्प: डीएम
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सभी को सुशासन सप्ताह-2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुशासन का अर्थ जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान है। “प्रशासन गांव की ओर” की भावना के अनुरूप जनपद में जनसुनवाई, सम्पूर्ण समाधान दिवस, शिकायत निस्तारण शिविर, विभागीय समीक्षा एवं फील्ड विजिट जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनपदवासियों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं निर्भय होकर प्रशासन के समक्ष रखें। जिला प्रशासन सदैव जनसेवा के लिए तत्पर है।
आईजीआरएस में प्रदेश में प्रथम, डायल-112 में चौथा स्थान
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी की उक्ति—“सुशासन वह है, जिसमें अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो”—आज साकार होती दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वच्छता अभियान, निराश्रित गोवंश संरक्षण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद को छह नई पीआरवी रिस्पॉन्स इकाइयां प्राप्त हुई हैं। डायल-112 रिस्पॉन्स में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है, जबकि आईजीआरएस के माध्यम से जनशिकायतों के निस्तारण में हाथरस ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह
मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने बताया कि 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनशिकायत निस्तारण, ग्राम चौपाल, जनता दर्शन, थाना समाधान दिवस, स्वास्थ्य शिविर, टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर शिविर, ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण एवं सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ईडीएम, कृषक बंधु एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।













