
हाथरस 22 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के अंतर्गत थाना हाथरस गेट क्षेत्र के सेंट फ्रांसिस स्कूल, हाथरस में एक व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित जनसमूह को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, नशा विरोध, कानून संबंधी जानकारी एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए। यह उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन जागृति के पूर्व के चार चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, जिनके सकारात्मक प्रभाव के चलते महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में कमी दर्ज की गई है। इसी क्रम में दिनांक 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ऑपरेशन जागृति फेज-5.0 चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य नाबालिग लड़के-लड़कियों के बीच प्रेम संबंधों के चलते घर से भागने जैसी घटनाओं की रोकथाम और उनके दूरगामी दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता है। आज कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने लघु फिल्म के माध्यम से समाज में बढ़ती चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सजग और जागरूक नागरिक ही अपराधमुक्त एवं सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताते हुए अनजान लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी एवं बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह दी। साथ ही महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देने, नशे से दूर रहने, अफवाहें न फैलाने, कानून का सम्मान करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं यूपी-112, वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप ऐप, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन—की जानकारी दी गई तथा साइबर क्राइम से बचने के उपाय समझाए गए। इसके साथ ही नशा मुक्ति, बाल श्रम, बाल विवाह और बाल शोषण की रोकथाम को लेकर भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, प्रभारी निरीक्षक महिला शिकायत प्रकोष्ठ, विद्यालय का स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से ऑपरेशन जागृति फेज-5.0 के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।











