
हाथरस 22 दिसंबर । दून पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के नेतृत्व में कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए हेलोवीन पार्टी का भव्य एवं मनोरंजक आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल के कुशल निर्देशन में किया गया, जहां सभागार बच्चों की कल्पनाशील वेशभूषाओं और आकर्षक साज-सज्जा से भय और आनंद का अनोखा संगम प्रस्तुत कर रहा था। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं भूत, राक्षस और डरावने पात्रों की वेशभूषा में काले-सफेद परिधानों, मास्क, डरावने प्रॉप्स, विशेष मेकअप एवं नकली खून के साथ मंच पर नजर आए, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य आकर्षण के रूप में नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत दो मनमोहक नृत्य एवं एक प्रभावशाली नाटिका रही। नाटिका में बच्चों के सजीव अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, विशेष रूप से अदिति सिंह द्वारा निभाया गया मंजुलिका का किरदार दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जीवन की हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।हेलोवीन थीम पर आधारित रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी वेशभूषा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट एक्टिंग, बेस्ट डरावनी आवाज एवं बेस्ट कैरेक्टर (भूत) के लिए नेवान खंडेलवाल, वेदिका रावत, अदिति सिंह, भव्यांश एवं क्रियांश अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल स्वयं बच्चों के बीच उपस्थित रहे और उनके साथ डरावनी आवाजें निकालते हुए मुस्कान और ठहाकों के बीच कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक और सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हेलोवीन पार्टी जैसे कार्यक्रम बच्चों की कल्पनाशक्ति, आत्मविश्वास और मंचीय प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। निस्संदेह, दून पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह हेलोवीन पार्टी नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई।












