
हाथरस 21 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रडावली निवासी पूरन सिंह पुत्र मोहन सिंह अपना निजी ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह 16 दिसंबर 2025 की रात को करीब 11.00 बजे अपने ऑटो को लेकर घर से हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन आया। आरोप है कि स्टेशन रोड से आते समय स्टेशन के सामने खडे छोटू पुत्र पूरन सिहं, वजीर खां पुत्र जालिम खां और बाबू पुत्र सन्जू निवासी बहादुर वाली गली मिले, जिनसे रास्ते से हटने को कहा तो इसी बात पर आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए पूरन को ऑटो से खींच लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। हंगामा होने पर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। आरोपी द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।














