सिकंदराराऊ (हसायन) 21 दिसंबर । कस्बे में स्थित एक डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से बी.ए. द्वितीय वर्ष की एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। छात्रा अपने सगे मामा के साथ परीक्षा देने आई थी, लेकिन मामा के आने से पहले ही वह परीक्षा दिए बिना कॉलेज से चली गई। छात्रा के पिता ने थाना हसायन में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी उम्र लगभग 18 वर्ष है और मथुरा जिले के एक गांव की रहने वाली है। छात्रा अपने ननिहाल हाथरस जनपद में रहती थी और कॉलेज की परीक्षा हसायन कस्बे में आयोजित हुई थी। तहरीर के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद मामा ने छात्रा को नहीं देखा। कॉलेज में जानकारी लेने पर पता चला कि छात्रा परीक्षा में अनुपस्थित थी। परिवार ने तुरंत आसपास और रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन किसी को भी छात्रा का पता नहीं चला। छात्रा के पिता का आरोप है कि ननिहाल का ही नामजद युवक अपनी प्रेमिका को बहला-फुसला कर भगा ले गया। दोनों के मोबाइल नंबर बंद हैं, और अभी तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है। इस मामले में थाना हसायन पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा युवती और नामजद युवक की तलाश जारी है।














