
सादाबाद 21 दिसंबर । मुकेरखना में शनिवार देर रात नदी किनारे जुआ खेल रहे युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले एक युवक को भी पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट के बाद एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद, दूसरे पक्ष के लोग इकट्ठा होकर पहले पक्ष के घरों पर पहुंचे और खिड़की-दरवाजों पर डंडे बरसाए। इस घटना में एक घर का दरवाजा टूट गया और एक महिला के हाथ में मोच आ गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर सभी लोग भाग गए। मारपीट में घायल युवक ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, जिस महिला के घर का दरवाजा टूटा था, उसने भी कुछ लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं। झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।














