
सादाबाद 21 दिसंबर । हाथरस रोड पर रविवार सुबह रजवाहे की पटरी पर युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उसकी पहचान 45 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई, जो सहपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था। परिजनों के अनुसार, संजीव कुमार शनिवार शाम 4 बजे अस्पताल बंद होने के बाद सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने अपने आवास पर बच्चों के पास गए थे। वहां उन्होंने अपना बैग रखा और फिर कहीं चले गए। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह संजीव का पुत्र सहपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां स्टाफ ने बताया कि संजीव शाम को ही चले गए थे। बाद में रजवाहे पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त की गई। संजीव ने अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो बच्चों को रोते हुए छोड़ा है। कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और इस मामले के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।














